झारखंड की बेटी के साथ गुरुग्राम में अमानवीय व्यवहार करने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई, हेमंत सोरेन

jharkhandtimes

Crime In Haryana
0 0
Read Time:3 Minute, 13 Second

रांची: हरियाणा के गुरुग्राम में 13 साल की मेड को गर्म चिमटे से दागने, पीटने व भूखा रखने का मामला सामने आया था. अब झारखंड सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemat Soren) ने सिमडेगा के DC व SP को केस दर्ज करने को कहा है. उन्होंने हरियाणा सरकार से मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

इस आदेश के बाद बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले दंपती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पति-पत्नी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में हैं.

आपको बता दें की बच्ची सिमडेगा जिले की रहने वाली है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को बच्ची को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने, सकुशल बच्ची की झारखंड वापसी, उसे शिक्षा तथा सरकारी योजनाओं से जोड़ने का आदेश दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और हरियाणा सरकार से भी मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया. साथ ही परिवार की झारखंड वापसी में सहायता देने की बात कही.

हालाकिं, सीएम के आदेश के बाद झारखंड की एक टीम बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए जल्द ही गुरुग्राम पहुंच सकती है. फिलहाल पीड़ित बच्ची का इलाज कराया जा रहा है. बच्ची का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में आरोपी दंपति पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है.

दरअसल, गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी निवासी एक दंपति ने 4 माह पहले 13 साल की बच्ची को घर में अपनी 3 साल की बच्ची की देखभाल के लिए एक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए हायर किया था. आरोप है कि बच्ची को कभी काम ठीक से नहीं करने तो कभी भोजन अच्छा नहीं बनाने पर यातानाएं दी गई.

वहीं, हर छोटी-छोटी चीजों पर बच्ची के साथ मारपीट शुरू हो गई. इतना ही नहीं आरोपी दंपति ने कई बार बच्ची के शरीर पर गर्म चिमटे से दागा तो कभी उसे डंडों से पीटा. उसे कई-कई दिन तक भोजन नहीं दिया, जिसकी वजह से बच्ची ने भूख मिटाने के लिए डस्टबिन से खाना उठाकर खाया. 3 दिन पहले एक एनजीओ की मदद से गुरुग्राम पुलिस ने बच्ची को आरोपियों के चंगुल से आजाद कराया था.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment