Maharashtra News: महाराष्ट्र के नागपुर जिले के कटोल कस्बे में शनिवार को कुछ आवारा कुत्तों ने 5 वर्ष के एक बच्चे पर हमला कर उसे मार डाला। बच्चे की बहन भी वहां मौजूद थी, लेकिन वो अपने छोटे भाई को नहीं बचा पाई। पुलिस के अनुसार ये घटना यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर कस्बे के धंतोली (Dhantoli) इलाके की है। कटोल पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।
दरअसल, विराज राजू जयवार (Viraj Raju Jaywar) नाम का बालक अपनी बहन के साथ टहलने निकला था, तभी कुछ आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। जब राजू की बहन ने कुत्तों को भगाने की कोशिश की तो वे राजू को खींचकर एक कंस्ट्रक्शन साइट के पास ले गए, जहां कुत्तों ने राजू को काट-काट कर मार डाला।
पुलिस अधिकारी के अनुसार राजू के माता-पिता और वहां गुजर रहे कुछ लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ राजू को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। लोगों का कहना है इस इलाके में अवारा कुत्तों की दहशत है।
वहीं, पिछले महीने राजस्थान की राजधानी जयपुर में आवारा कुत्तों ने 9 वर्ष के मासूम बच्चे पर हमला कर दिया था। दिल दहलाने वाली घटना का CCTV फुटेज कैद हो गई थी। मासूम के परिजन इलाज में व्यस्त रहने के चलते अब तक पुलिस में इसकी शिकायत नहीं कर सके हैं। 19 मई को स्कूल से घर आने के बाद घर के बाहर खेल रहा था। तभी कॉलोनी में मौजूद 5 आवारा कुत्तों ने अचानक घर के बाहर मौजूद 9 साल के दक्ष को चारों तरफ से घेर लिया और उन पर हमला कर दिया।
Average Rating