सासाराम में नवरात्र विसर्जन शोभायात्रा के बाद पथराव, दो घरों को फूंका, धारा 144 लागू

jharkhandtimes

Bihar Crime News
0 1
Read Time:3 Minute, 17 Second

Crime In Bihar: बिहार के सासाराम में रामनवमी के दूसरे दिन आज 2 पक्षों के विवाद के बाद आसामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थरबाजी की गई। वहीं वाहनों में तोड़फोड़ के साथ-साथ कई झोपड़ीनुमा दुकान को आग के हवाले कर दिया गया. इस दौरान 2 घरों में आगजनी की गई है. वहीं मौके पर जिलाधिकारी व एसपी भी कैम्प कर रहे हैं. साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बता दें कि 2 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह सासाराम के दौरे पर आने वाले हैं।

आपको बता दें की घटना के बाद जिला मुख्यालय सासाराम के कादिर गंज मुबारक गंज चौखंडी नवरत्न बाजार में पूरी तरह से दुकान बंद हो गई हैं। वहीं तनाव की स्थिति कायम है. पुलिस के जवान लगातार माइकिंग कर रहे हैं. स्थिति से निपटने के धारा 144 लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि 2 पक्षों के विवाद में जमकर पत्थरबाजी हुई है. पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल है।

दरअसल, रामनवमी के जुलूस के बाद हुई इस घटना के बाद 2 पक्षों में तनाव का माहौल है. रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव की स्थिति दोनों पक्षों की ओर से बनी हुई है. सासाराम शहर से गोला बाजार जाने वाली सड़क पत्थर, ईंट से पूरी तरह से पटा हुआ है. वहीं कई बाइकों में तोड़फोड़ भी की गई है. नगर थाना के शहजलाल पीर में दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक रामनवमी में जुलूस का समापन होने के बाद एक पक्ष के लोगों ने पंडाल में आग लगा दी थी। इसके बाद से माहौल तनावपूर्ण हो गया. दूसरे पक्ष के लोगों ने शुक्रवार की सुबह इसके खिलाफ हंगामा किया. बकझक हिंसा में तब्दील हो गई. इस दौरान उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा, कई गाड़ियों को तोड़ दिया, घरों को आग के हवाले कर दिया. वही एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाने का कोशिश किया जा रहा है।

वहीं, माहौल को शांतिपूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है। फायरिंग की घटना नहीं हुई है. वहीं इस घटना में एक पुलीस कर्मी का सर फटा है और दर्जनभर लोग जख्मी हुए हैं. धारा 144 लगा दी गई है. मामले पर नजर बनाकर रखी जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment