0
0
Read Time:1 Minute, 19 Second
बड़कागांव. प्रखंड के छवानिया गांव में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के गाड़ी पर 11000 बिजली तार की चपेट में आने से मौके पर एक कि मौत व 8 घायल हो गए थे। जिसमे चार घायलो का इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के लिए पहुँचा। जिसका सूचना मिलते ही आजसू पार्टी केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशन लाल चौधरी घायलों एवं उनके परिजनों से मिलने रिम्स पहुंचे।जहाँ उन्होने घायलों के बेहतर इलाज हेतू रिम्स के संबंधित अधिकारियों एवम डॉक्टर्स से मिलकर बात की।मौके पर रोशनलाल चौधरी ने कहा की घटना अत्यंत दुःखद है। मामला सरकारी उदासीनता का है।बिजली संचार में उपयोग होने वाली उपकरणों की निरंतर निरीक्षण कर उनकी मरम्मत होनी चाहिए। राज्य सरकार अविलंब घायलों को मुआवजा दे। आगे उन्होंने कहा कि मृतक व घायल परिवारों के साथ में मैं और आजसू पार्टी हमेशा खड़ा रहेगा।
Average Rating