Jharkhand Panchayat Chunav 2022: राज्य में पंचायत चुनाव की डुगडूगी बज चुकी है. आदर्श आचार संहित पंचायत क्षेत्रों में 9 अप्रैल से लागू हो चुकी है. चार चरणों में चुनाव होंगे.14 मई, 19 मई, 24 मई और 27 मई को चुनाव संपन्न कराये जायेंगे. वहीं, चुनाव लड़नेवाले उम्मीदवार अपनी-अपनी तैयारी में जुट गये हैं. चार पदों के लिए बैलेट पेपर पर वोट डाले जायेंगे. ग्राम पंचायत क्षेत्र में वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य और जिला परिषद के सदस्य के लिए उम्मीदवार चुने जायेंगे. पंचायत चुनाव में भी उम्मीदवारों के खर्च की सीमा निर्धारित है. चुनावी खर्च का हिसाब भी समय पर राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) को देना अनिवार्य है.
उम्मीदवारों की चुनावी खर्च
राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने तय किया है कि पूरी चुनावी प्रक्रिया में किस पद का उम्मीदवार कितना पैसा खर्च कर सकता है. ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य के लिए एक उम्मीदवार अधिकतम 14 हजार रुपए तक खर्च कर सकता है. एक वार्ड की सीमा बहुत सीमित होती है और इसमें वोटर भी लगभग 5 सौ तक होते हैं. एक पंचायत कई वार्डों में विभाजित होता है. उसी तरह एक ग्राम पंचायत में मुखिया पद के एक उम्मीदवार को अधिकतम 85 हजार रुपए तक की राशि खर्च करने की सीमा रखी गयी है. खर्च करने के साथ उसे इसका हिसाब भी राज्य निर्वाचन आयोग को देना होगा. पंचायत समिति के सदस्य पद का उम्मीदवार अधिकतम 71 हजार रुपए तक खर्च कर सकता है. जिला परिषद सदस्य अधिकतम 2 लाख 14 हजार रुपए तक ही खर्च कर सकता है.
जानें कैसा होगा बैलेट पेपर (बैलेट पेपर) का रंग
ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य के लिए : सफेद
पंचायत समिति के सदस्य के लिए : हरा
मुखिया पद के उम्मीदवार के लिए : गुलाबी
जिला परिषद के सदस्य के लिए : पीला
Average Rating