कोलंबिया. कोलंबिया से एक दिल दहला देने वाली मामला सामने आई. यहां, बुल फाइट के दौरान स्टेडियम की छत ढहने से 4 लोगों की मौत हाे गई. इनमें एक 18 माह का बच्चा भी शामिल है. 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं 30 की हालत गंभीर हैं. यह घटना टोलिमा राज्य के एल स्पिनल शहर में हुआ.
कोलंबिया के राष्ट्रपति गोस्तवो पेट्रो (Gostavo Petro) ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने बताया कि जब लकड़ी के स्टेडियम की छत ढही तब वहां 800 लोग बैठे थे. जानकारी के लिए आपको बता दे की, हादसे में 300 से ज्यादा लोग चोटिल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए हास्पिटलाइज किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है जैसे ही तीन मंजिल स्टेडियम का एक हिस्सा गिरा, वहां भगदड़ मच गई.
Espero que todas las personas afectadas por el derrumbe de la plaza de El Espinal puedan salir airosas de sus heridas.
Esto ya había sucedido antes en Sincelejo.
Le solicito a las alcaldías no autorizar más espectáculos con la muerte de personas o animales. pic.twitter.com/dMAq6uqlKX
— Gustavo Petro (@petrogustavo) June 26, 2022
टोलिमा के गवर्नर जोस रिकॉर्डो ओरोज्को (Governor Jose Ricardo Orozco) ने स्थानीय ‘ब्लू रेडियो’ से कहा कि मरने वालों में एक नवजात समेत 2 महिलाएं, एक पुरुष शामिल है.
Average Rating