SSC MTS 2023 Notification: कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ ssc.nic.in पर 30 दिसंबर 2022 को वर्ष 2023-24 के लिए SSC परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. SSC परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, SSC MTS 2023 अधिसूचना अस्थायी रूप से आयोग (एसएससी) 17 जनवरी 2023 को SSC MTS Exam 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे.
SSC द्वारा जारी वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के अनुसार , एसएससी एमटीएस का नोटिफिकेशन 17 जनवरी को जारी किया जाएगा और उम्मीदवारों को 17 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करने का समय दिया जाएगा. वहीं एसएससी एमटीएस (SSC MTS ) टीयर-I भर्ती परीक्षा 2022 अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी.
कौन कर सकेगा आवेदन ?
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. आवेदकों की आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष तक होनी चाहिए. हालांकि आरक्षिक वर्ग के उम्मीदवारों को अधितम आयु सीमा में सरकारी मानदंड के अनुसार छूट भी जाएगी.
SSC MTS और हवलदार CBIC/CBN 2022 पेपर- I परीक्षा एक ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस आधारित होगी जो ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 100 प्रश्नों (प्रत्येक खंड में 25 प्रश्न) वाले चार खंड शामिल हैं, जो कुल 100 अंकों (प्रत्येक खंड में अधिकतम 25 अंक) के लिए होंगे. पेपर -1 परीक्षा की समय अवधि 1 घंटा 30 मिनट होगी.
Average Rating