Monsoon Updates: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी से लोग इतने परेशान हैं कि वे बारिश की दुआ कर रहे हैं. दिल्ली में पारा लगभग 50 डिग्री के करीब पहुंच चुका है. दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में शनिवार का तापमान 45 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया जिससे लोगों के पसीने छूटने लगे. देशभर में जारी गर्मी के सितम के बीच मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि मॉनसून आज अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर पहुंच चुका है. साथ ही, जल्द केरल में भी मॉनसून की दस्तक होगी.
मौसम विभाग (Weather Department) के अधिकारी आरके जेनामणि ने सोमवार सुबह मॉनसून (Mosoon) को लेकर राहतभरी जानकारी दी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”अंडमान सागर और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर मॉनसून आज पहुंच चुका है. हमने केरल के लिए भविष्यवाणी की है कि यह 27 मई के आसपास आएगा. इसलिए, प्रगति और सभी निगरानी के मुताबिक, यह दर्शाता है कि मानसून के लिए हमारी भविष्यवाणी सही होगी.
इधर, दिल्ली में रविवार को भीषण गर्मी और लू (Heat Wave) के बीच कई क्षेत्रों का तापमान 49.2 रिकॉर्ड दर्ज हुआ. देश के किसी भी शहर के मुकाबले, इस साल यह सबसे अधिक तापमान है. हालांकि, दिल्ली में आज सुबह से ही मौसम ने करवट बदल ली है. राजधानी दिल्ली और NCR में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी और बारिश हो सकती है.
Average Rating