RRR फिल्म ने रचा इतिहास, ‘नाटू नाटू’ गाने को मिला गोल्डन ग्लोब अवार्ड

jharkhandtimes

RRR Movie
0 0
Read Time:3 Minute, 13 Second

हैदराबाद. एसएस राजामौली (SS Rajamouli), जूनियर एनटीआर और राम चरण (Jr NTR and Ram Charan) ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। उनकी फिल्म आरआरआर (RRR) को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। वहीं, इस फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Award for Naatu naatu song) मिला है।

दरअसल, बुधवार को कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्टन हॉल (California’s Beverly Hilton Hall) में आयोजित पुरस्कार समारोह में फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली, अभिनेता राम चरण, एनटीआर और संगीत निर्देशक एमएम कीरावनी ने अपने परिवारों के साथ भाग लिया। इस दौरान जब ‘नाटू नाटू’ गाने के लिए अवॉर्ड की ऐलान हुई तब राजामौली और चरण के खुशी की ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने इस अवॉर्ड के लिए जोर से तालियां बजाईं। बता दें कि यह गाना एमएम कीरावनी द्वारा निर्देशित किया गया। इस गाने को कला भैरवी और राहुल सिप्लिगुंज ने लिखा है।

हालाकिं, गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड लेते हुए कीरावनी (MM Keeravani) ने अपनी ने अपनी टीम के लिए आभार व्यक्त किया और राम चरण और जूनियर एनटीआर को गाने के प्रदर्शन के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि राम चरण और एनटीआर ने इस गाने पर पूरे दमखम के साथ डांस किया. इसके लिए उन्हें धन्यवाद.’ इस जीत के बाद RRR के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अवॉर्ड की कुछ वीडियोज और फोटो शेयर की गई हैं, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘लीजेंडरी एमएम कीरावनी’. वहीं, फिल्म RRR के हाथ से ‘बेस्ट पिक्चर नॉन इंग्लिस’ का अवॉर्ड निकल गया है।

वहीं, फिल्म आरआरआर में जूनियर एनटीआर और राम चरण ने भारत के स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू का रोल निभाया था। इनके अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन भी इस फिल्म में नजर आए थें। जबकि, ब्रिटिश एक्टर रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी शामिल थें। इस फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर करीब 1200 से अधिक की कमाई की. इस अवॉर्ड से पहले एसएस राजामौली बेस्ट डायरेक्ट समेत कई इंटरनेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment