Ranchi :फर्जी वंशावली पर ECL में नौकरी लेने के मामले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) विधायक लोबिन हेम्ब्रम के पुत्र अजय हेंब्रम को पुलिस ने फर्जीवाड़ा केस में गिरफ्तार किया है. इस पर सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड विधानसभा में वोटिंग करने आये लोबिन हेंब्रम ने बेटे पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया. कहा कि अजय हेंब्रम ने 14 सालों तक नौकरी की है. कहीं कोई फर्जीवाड़ा नहीं हुआ है. दुर्भावना से ग्रसित हो कर कुछ लोगों ने शिकायत की है. इसकी तहकीकात हो रही है. जांच के बाद सच्चाई सामने आ जायेगा.
JMM विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि आदिवासियों का हक और अधिकार छिना जाता रहा है. संताल परगना में आदिवासी बड़े-बड़े परियोजना में उजाड़े गये हैं. सबसे अधिक विस्थापन आदिवासियों का ही हुआ है. बता दें कि अजय हेंब्रम के खिलाफ ललमटिया थाना में 28 जून को मामला दर्ज हुआ था. आरोप लगाया गया था कि अजय ने गलत तरीके से वंशावली बनाकर वर्ष 2008 से ही ECL की नौकरी हासिल की ली थी. डीसी के निर्देश के बाद डीडीसी एवं गोड्डा एसडीओ ने संयुक्त रूप से मामले की जांच करायी. जांच में धोखाधड़ी किये जाने का मामला सामने आया था. इसके बाद डीसी के आदेश पर कार्यपालक दंडाधिकारी मो एजाज अहमद ने ललमटिया थाना में मामला दर्ज कराया था.
Average Rating