Crime In Jharkhand: सरायकेला जिला से दिल दहला देने वाली मामला सामने आई है। जहां एक बेटे ने अपनी ही मां को इतना पीटा की उसकी जान निकल गयी। बेटे की इस करतूत में उसकी पत्नी ने भी भरपूर साथ दिया और अपनी सास की जमकर पिटाई कर दी। जख्मी बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
दरअसल, आदित्यपुर थाना क्षेत्र में वृद्ध महिला के साथ मारपीट की गई। इस मामला में वृद्ध महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना को महिला के बेटा और बहू ने मिलकर अंजाम दिया था। महिला की पुत्री के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी बेटा प्रीतम कुमार केनरा बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है और उसकी पत्नी रेणु गृहिणी है। दोनों ने मिलकर कमला देवी की पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद बेटा और बहू दोनों पुलिस की नजरों से बच रहे थे. लेकिन पुलिस को सूचना मिली कि प्रीतम और रेणु टीएमएच के पास हैं। इसके बाद पुलिस पहुंची, काफी देर तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।
हालाकिं, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि वृद्ध महिला कमला देवी की पुत्री के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मकतूल कमला के बेटे प्रीतम और उसकी पत्नी रेणु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोनों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान जानकारी मिली कि दोनों आरोपी टीएमएच (TMH) के पास पहुंचे हैं। इसके बाद पुलिस की टीम पहुंची और मौके से आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि इस मामले में कई बड़े-बड़े पैरवीकारों ने आरोपी को छुड़वाने का प्रयास किया. लेकिन आदित्यपुर थाना प्रभारी ने गिरफ्तारी के साथ ही दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
वहीं, पुलिस अधिकारी सूत्रों ने बताया कि कमला देवी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान की पुष्टि हुई है. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों को गिरफ्तार किया. इस मामले में कमला देवी को मदद कर रही जदयू नेता शारदा देवी (JDU Leader Sharda Devi) और पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी ने पुलिस की कार्रवाई पर प्रसन्नता जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि प्रीतम ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई की, जिससे कमला देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
Average Rating