OMG: आज कल लोग सोशल मीडिया पर अपने मन की बात लिखना पसंद करते हैं। हाल ही में बेंगलुरु का एक ऐसा ही लड़का का पोस्ट काफी वायरल हुआ है जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उसका सालाना पैकेज 58 लाख रुपए है। उसने बताया कि वह किस कदर अकेला फील करता है। उसकी ना कोई गर्लफ्रेंड है, ना कोई दोस्त है।
आपको बता दें की हाल ही में इस लड़के का एक पोस्ट ट्विटर पर वायरल हुआ है। इस पोस्ट में उसने अपने दिल की बात लिख दी है। ट्विटर पर Sukhada नामक यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक 24 साल के लड़के की भावनाएं लिखी गई हैं। शख्स ने लिखा कि मैं 24 साल का सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं, एक FAANG कंपनी में काम कर रहा हूं और 2.9 साल से बेंगलुरु में रह रहा हूं।
The other India.
Via @anonCorpChatInd pic.twitter.com/8G8t2kxBuU
— Sukhada (@appadappajappa) April 19, 2023
उन्होंने आगे लिखा कि- मैं सालाना 58 लाख रुपये कमाता हूं और मेरी वर्क लाइफ भी रिलेक्स्ड है। लेकिन मुझे अकेलापन खाए जा रहा है. मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है जिसके साथ वक्त बिता सकूं, मेरे सारे दोस्त अपने ही लाइफ में व्यस्त हैं। मेरा काम भी काफी मोनोटोनस है क्योंकि मैं शुरुआत से इसी कंपनी में हूं और रोज एक जैसा ही काम करता हूं. काम में भी मुझे नए चैलेंचेज या मौके नहीं मिलते हैं।
वहीं, इस ट्वीट को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने इस पर कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा,’जीवन है तो संघर्ष है’. एक दूसरे यूजर ने लिखा,’भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें अपने और अपनों के लिए टाइम निकालना होगा.’ एक अन्य यूजर ने लिखा,’लाइफ में पैसा बहुत कुछ होता है, लेकिन सबकुछ नहीं।
Average Rating