Ankita Murder Case: झारखंड के उपराजधानी दुमका में पेट्रोल छिड़क कर हुई किशोरी अंकिता की हत्या मामले में जेल में बंद दोनों आरोपितों शाहरुख हुसैन और मो.नईम को कानूनी मदद पहुंचाने मुंबई के सोशल एक्टिविस्ट विनय दुबे (Vinai Dubey) बुधवार को दुमका पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद केंद्रीय कारा में जाकर तमाम कानूनी पहलुओं की जानकारी ली. केंद्रीय कारा से बाहर निकलने के बाद बातचीत के दौरान में कहा कि उनके वकील ने इस मामले में स्पीडी ट्रायल (Speedy Trial) कराने के लिए अर्जी लगाई है.
सोशल एक्टिविस्ट विनय दुबे ने कहा कि वकील इस केस के तमाम पक्षों का अध्ययन कर रहे हैं. अदालत में दोनों आरोपितों की पैरवी के लिए वकील उपलब्ध कराएंगे. इसके लिए तमाम कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वहीं, विनय दुबे ने कहा कि चूंकि यह केस काफी संवेदनशील और भावनात्मक पहलुओं से जुड़ा है. यही कारण है कि यहां के बार एसोसिएशन (Bar Association) ने आरोपित का केस लड़ने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि मेरी मंशा भी इस मामले में न्याय मिले.
Average Rating