Ranchi: मांडर उपचुनाव में खड़े बीजेपी के बागी नेता देवकुमार धान के चुनाव प्रचार के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Awaisi) रांची आए हैं. एयरपोर्ट पर AIMIM चीफ के स्वागत के लिए भारी तादाद में AIMIM के कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं, औवेसी जिंदाबाद के नारों के बीच “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा भी सुनाई दिया. माना जा रहा है कि औवेसी के किसी समर्थक ने ही ये नारे लगाए थे. बहरहाल ये नारा किसने लगाया और उसका मकसद क्या था ये तो अभी सवालों के घेरे में हैं. औवेसी एयरपोर्ट से सीधे मांडर में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए मांडर विधानसभा रवाना हुए.
आप को बता दें कि रांची की मांडर विधानसभा सीट के लिए 23 जून को हो उपचुनाव (by-election) होना है. ओवैसी निर्दलीय प्रत्याशी देव कुमार धान का चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं. ओवैसी मांडर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देव कुमार धान के पक्ष में चुनाव प्रचार भी करेंगे. औवैसी की चुनावी सभा चान्हो ब्लॉक में है. मोटरसाइकिल रैली भी निकाली जाएगी. प्रशासन ने ओवैसी की चुनावी सभा को देखते हुए मांडर और रांची में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये हैं. इस बीच देवकुमार धान ने दावा किया है कि असद्दुदीन ओवैसी के मांडर में पैर रखते ही यहां का चुनावी समीकरण बदल जाएगा और उनकी जीत पक्की हो जाएगी.
Average Rating