Ramgarh: झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू में एक हैरान कर देने वाला घटना सामने आया है. यहां एक बहन ने अपने छोटे भाई की हत्या कर लाश को घर में ही दफना दिया था. करीब ढाई महीने के बाद यह राज खुला तो हर कोई सन्न रह गया. वहीं, रामगढ़ पुलिस ने बहन को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. हत्या का वजहों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. यह घटना जिले के पतरातू थाना क्षेत्र की पंच मंदिर पंचायत क्षेत्र की है. यहां रोड नंबर 33 व आवास नंबर एफ-235 में शनिवार दोपहर एक युवक का शव पाया गया। यह शव ढाई माह पहले घर में ही दफनाया गया था. पुलिस का कहना है कि आरोपित बहन से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही हत्या के कारणों का भी खुलासा कर दिया जाएगा.
इधर, पुलिस ने बताया कि पतरातू के बरतुआ गांव निवासी नरेश महतो का 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार 30 जून से ही लापता था. नरेश महतो ने बताया कि उनका बेटा रोहित कुमार 24 जून को ममेरे भाई दिलीप महतो जो रांची चुटिया का रहने वाला है, उसके घर रहने गया था. नरेश महतो के अनुसार, 30 जून को बेटी चंचल कुमारी ने अपने भाई को फोन कर घर आने के लिए कहा था. जब भाई उसके यहां पहुंचा तो चंचल कुमारी उसे रांची चांदनी चौक बस स्टैंड से रिसीव कर अपने साथ रामगढ़ ले गई. नरेश महतो के अनुसार, चंचल कुमारी ने अपने भाई की हत्या कर शव को घर में दफन कर दिया था. शिकायत के बाद जब चुटिया थाने की पुलिस शनिवार पतरातू थाना पहुंची. इसके बाद चंचल कुमारी को थाने बुलाया गया. उससे जब पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने हत्या कर शव को घर में दफना दिया है.
वहीं, रामगढ़ पुलिस अब यह पता लगा रही कि उसने भाई की हत्या क्यों की? चंचल कुमारी ने पुलिस को अभी तक इस प्रश्न का उत्तर नहीं दिया है. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है. उधर, पुलिस ने घर में दफानाए गए लाश को निकाल लिया है. लाश को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए सदर अस्पाताल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
Average Rating