एक विवाह ऐसा भी: लोहरदगा में एक साथ दो लड़कियों की मांग में भरा सिंदूर, ग्रामीण बने गवाह

jharkhandtimes

Sindoor filled in demand of two girls together in Lohardaga
0 1
Read Time:1 Minute, 54 Second

लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा में अनोखी शादी रचाई गई. जिले के भंडरा प्रखंड के बंडा गांव पंचायत में एक युवक ने दो युवतियों से एक साथ विवाह किया. शुरुआत में परिवार वाले इस शादी पर आपत्ति जताई, लेकिन बाद में वे मान गए. हैरानी की बात यह है कि अनोखी शादी के गवाह ग्रामीण तो बने ही, पहली युवती का बेटा भी इस समारोह में शामिल हुआ.

जानकारी के अनुसार, भंडरा प्रखंड के बंडा गांव के संदीप का एक साथ दो लड़कियों से इश्क लड़ा रहा था. वह पहले से कुसुम के साथ तीन वर्षों से लिव-इन रिलेशन (Live in relation) में रह रहा था और उसे एक बेटा भी है. इस दौरान वह दूसरी लड़की (स्वाति) को दिल दे बैठा. ऐसे में परिवार वाले इस रिश्ते पर आपत्ति जताई. जब शादी की बात आई तो संदीप और युवतियों के परिवार वालों ने अपनी रजामंदी देने से साफ मना कर दिया. बात पंचायत तक जा पहुंची और फिर गांववालों ने संदीप की जिद के आगे लगभग झुकते हुए शादी पर अपनी मुहर लगा दी. फिर ग्रामीणों और परिजनों की मौजूदगी में संदीप ने दोनों युवतियों की मांग भरी. इस शादी में कुसुम का बेटा भी शरीक हुआ. वहीं, संदीप का कहना है कि एक साथ 2 युवतियों से शादी रचाने में कानूनी पेच फंस सकता है, मगर दोनों से ही प्यार है तो किसी एक को छोड़ नहीं सकते.

Happy
Happy
25 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
25 %
Surprise
Surprise
50 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment