New Delhi :देश में कोरोना महामारी ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,582 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,22,017 पर पहुंच गयी; जबकि उपचाराधीन मरीजों की तादाद बढ़कर 44,513 हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 4 और मरीजों के संक्रमण से जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,761 पर पहुंच गयी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सबसे ज्यादा 2,922 केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए. केरल में 2,471 और दिल्ली में 795 केस सामने आए. देश में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 43,128 रही. वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी दर्ज की गयी. इस बीच देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 195.07 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं.
Average Rating