Crime In Bihar: बिहार के आरा से एक दिल दहला देने वाली मामला सामने आई है. यहां हथियारबंद बदमाशों ने 8 वर्ष की मासूम बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात को तब अंजाम दिया गया जब एक जमीन विवाद को लेकर 2 सुपारी किलर बच्ची के पिता को ढूंढते हुए उसके घर तक पहुंचे थे, लेकिन जब वह दिखाई नहीं दिया तो उसकी मासूम बेटी की ही बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
आपको बता दें की मृत बच्ची रोहतास जिले के कुंड गांव निवासी कृष्णा सिंह की पुत्री आराध्या सिंह (8) थी. कृष्णा हाल फिलहाल में आरा के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव स्थित कॉलोनी में अपना घर बना कर रहते हैं और यही पर हथियारबंद बदमाशों ने घटना को अंजाम भी दिया है।
दरअसल, रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के कुंड गांव के रहने वाले कृष्णा सिंह का जमीन विवाद उनके गांव के ही कुछ लोगों से कई वर्षों से चला आ रहा है. 25 एकड़ जमीन के विवाद में कृष्णा सिंह और उनके भाई पर भी 4 साल पहले गोलीबारी की गई थी. इस घटना में भाई की मौत हो गई थी और कृष्णा सिंह को गोली लगी थी। उसी विवाद में उन्हीं आरोपियों ने एक बार फिर शुक्रवार की देर रात भेलाई उनके मकान में घुस आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. फायरिंग में कृष्णा सिंह की बच्ची आराध्या को गोली लग गई, जिससे मासूम बुरी तरह तड़पने लगी। उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद हथियारबंद अपराधी फरार हो गए।
मासूम को आनन फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि बच्ची को गोली लगा एक मामला आया है. लेकिन बच्ची के अस्पताल पहुंचने के पहले ही मौत हो चुकी थी. मृत बच्ची के शरीर में एक गोली लगी,जिससे उसकी मौत हुई है।
वहीं, इस मामले में उदवंतनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के साथ ही छानबीन में जुट गई. वहीं, बेखौफ अपराधियों की गोली से हुई बच्ची की सनसनीखेज हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है।
Average Rating