Mandar By-election: मांडर उपचुनाव के लिए महागठबंधन की उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने किया नामांकन, CM सोरेन रहे मौजूद

jharkhandtimes

Shilpi Neha Tirkey filed nomination in the presence of CM
1 0
Read Time:2 Minute, 59 Second

Ranchi: मांडर उपचुनाव को लेकर महागठबंधन की उम्मीदवार और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ने अपना नामांकन पर्चा भरा. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) भी मौजूद रहे. कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व विधानसभा सदस्य बंधु तिर्की समेत कई कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे. नामांकन के बीच सत्तारूढ़ महागठबंधन ने अपनी एकजुटता दिखायी.

CM सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार (Jharkhand Government) जनता के उम्मीदों के मुताबिक काम कर रही है और जनता उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार को अपार बहुमत से जीत दिलाकर अपना समर्थन देगी. वहीं, राजेश ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा, कि कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. प्रत्याशी को क्षेत्र की जनता का पूरा समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा जिस तरह हमारे कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के साथ नाइंसाफी हुई है, उसका जवाब अब चुनाव में क्षेत्र की जनता कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत के साथ देगी.

शिल्पी नेहा तिर्की ने दोपहर 2:35 बजे रांची समाहरणालय पहुंची. उसके बाद 2:47 में शिल्पा नेहा तिर्की ने कमरा नंबर G-10 में अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, नामांकन के बाद शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मांडर क्षेत्र की जनता उनके साथ है और उनकी जी सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि वे मांडर की जनता के लिए काम करती रहेंगी. जिस तरह से उनके पिता बंधु तिर्की दिन रात का परवाह किए बिना जनता के लिए समर्पित रहते थे, वे भी उसी तरह के समर्पण से काम करेंगी. उन्होंने कांग्रेस, JMM और राजद के नेताओं के समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया. इस दौरान कांग्रेस की महिला जनप्रतिनिधियों ने भी मांडर प्रत्याशी के समर्थन में अपनी एकजुटता दिखाई. कांग्रेस की महिला विधायक अंबा प्रसाद, ममता कुमारी, दीक्षा पांडे सिंह और पूर्णिमा नीरज सिंह मौजूद रहीं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
100 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment