Garhwa: झारखंड के गढ़वा जिले में एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है. जहां मंगलवार की देर रात दर्जनों भेड़ों के साथ एक बुजुर्ग चरवाहा की निर्मम हत्या कर दी गयी, जबकि एक को गंभीर रूप से घायल. गंभीर रूप से घायल चरवाहा को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. मौके पर पुलिस कैंप कर रही है. घटना के कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना कांडी थाना क्षेत्र के भरत पहाड़ी और मझिआंव थाना क्षेत्र के करकट्टा के बीच आहर में हुई.
जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने भरत पहाड़ी और करकट्टा के बीच आहर में कई भेड़ों को मरा हुआ देखा. आस पास जाकर देखा तो एक बुजुर्ग चरवाहा मृत पड़ा था, जबकि एक चरवाहा बेसुध पड़ा था. दोनों के हाथ पैर बंधे थे. जबकि तीन दर्जन से ज्यादा भेड़ों की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. वहीं कई भेड़ घायल भी मिले. मृत चरवाहा की लुंगी को फाड़कर उसके टुकड़े से शरीर के कई हिस्सों को बांधा गया था. गले में भी लुंगी का टुकड़ा बंधा मिला. संभावना व्यक्त की जा रही है कि लुंगी के टुकड़े से ही चरवाहा का गला घोंटा गया.
मृत चरवाहा की पहचान कांडी थाना क्षेत्र के पखनाहा निवासी सरयु पाल (63वर्ष) के रूप में की गयी है. वहीं गंभीर रूप से घायल भी उसी गांव निवासी प्रभु पाल (65पर्ष) हैं, जिनका उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं, सूचना मिलने के बाद कांडी और मझिआंव की पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल को अस्पताल भेजवाया और मृतक के लाश को पोस्टमार्टम के (Postmortem) लिए गढ़वा सदर हॉस्पिटल भेजा. वहीं घायल भेड़ को भी इलाज के लिए मवेशी अस्पताल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही थी. इस बीच घटना स्थल पर एसडीपीओ अधव कुमार यादव व पुलिस इंस्पेक्टर संजय खाखा, कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी व मझिआंव थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मी कैंप करते हुए घटना की छानबीन कर रहे हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कम मची हुई है.
Average Rating