शर्मनाक, बहन का शव बाइक से ले गया भाई, अस्पताल से नहीं मिला शव वाहन…

jharkhandtimes

UP Crime News
0 0
Read Time:3 Minute, 33 Second

UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मानवता को शर्मसार कर देने वाली मामला सामने आया है। यहां वाहन नहीं मिलने पर एक युवक को अपनी बहन की लाश लगभग 10 किलोमीटर तक बाइक पर रखकर ले जानी पड़ी. दरअसल, बीते दिनों इंटर की परीक्षा में एक छात्रा का पेपर अच्छा नहीं हुआ था। इसको लेकर छात्रा परेशान रहती थी, इसी के चलते उसने फांसी लगा ली थी।

जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. निजी अस्पताल मे वाहन नहीं मिला तो छात्रा का भाई बाइक पर लादकर शव ले गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है।

यह मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका स्थित अंबेडकर नगर का है। यहां रहने वाली इंटर की छात्रा का पेपर बिगड़ गया था, जिसको लेकर वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी. इसी के चलते गुरुवार को छात्रा ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. इस बारे में परिजनों को जैसे ही जानकारी हुई तो छात्रा को फंदे से उतारकर मंझनपुर मुख्यालय स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

हालाकिं, इसके बाद मृतका के भाई ने हॉस्पिटल प्रबंधन से शव को ले जाने के लिए वाहन की मांग की, लेकिन आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद भी वाहन नहीं मिला। इसके बाद मृतका का भाई मजबूरी में बहन की लाश बाइक से ले गया. अस्पताल से निकलते पुलिस भी दिखाई दी, लेकिन पुलिसकर्मी ने रोका तक नहीं। बाइक से शव को ले जाते समय किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल, मृतका के भाई ने कहा कि होली से पहले हुए इंटर के एग्जाम में बहन के कुछ पेपर खराब हो गए थे. इसलिए वह टेंशन में थी। इसी वजह से उसने ऐसा कदम उठा लिया. हम लोग अस्पताल भी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में वाहन का इंतजार किया, लेकिन वाहन नहीं मिला तो शव बाइक से ले गए।

वहीं, सिराथू क्षेत्राधिकारी कृष्ण गोपाल सिंह ने कहा कि थाना कोखराज के अंतर्गत एक लड़की ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद जो रिपोर्ट प्राप्त होगी, उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे। आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच की जा रही है. बाइक से शव ले जाए जाने को लेकर जानकारी नहीं है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
50 %
Angry
Angry
50 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment