Pathaan Opening Day Collection: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 55 करोड़ की बंपर ओपनिंग की। बॉलीवुड के इतिहास की फर्स्ट डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वार’ ने 51.6 करोड़ का फर्स्ट डे कलेक्शन किया था.
दरअसल, पठान ने दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को दुनियाभर में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. रिलीज से पहले पठान काफी ज्यादा विवादों में थी. फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध हुआ था. विरोध कर रहे लोगों ने गाने में दीपिका की ड्रेस पर आपत्ति जताई थी.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Trade Analyst Taran Adarsh) ने बताया कि पठान ने पहले दिन 55 करोड़ की कमाई की है. दूसरे दिन भारत में कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ के पार जा सकता है.
‘PATHAAN’ CREATES HISTORY, BIGGEST DAY 1 TOTAL… #Pathaan is now BIGGEST OPENER [#Hindi films] in #India… *Day 1* biz…
⭐️ #Pathaan: ₹ 55 cr [Non-holiday]
⭐️ #KGF2 #Hindi: ₹ 53.95 cr
⭐️ #War: ₹ 51.60 cr
⭐️ #TOH: ₹ 50.75 cr
Nett BOC. #India biz. pic.twitter.com/y2c5F0ySN0— taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2023
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, पठान वर्ल्डवाइड 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. हिंदी तमिल और तेलुगु मिलाकर फिल्म 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। वहीं विदेशों में फिल्म को 2500 स्क्रीन्स मिले हैं. शुरुआत में फिल्म 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म के क्रेज को देखते हुए 300 स्क्रीन्स और बढ़ा दिए गए हैं. कोविड के दौरान बंद पड़े 25 सिंगल स्क्रीन्स को पठान की रिलीज के साथ ही फिर से खोल दिया गया है. शाहरुख ने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिेए इस बात की जानकारी दी.
This is #Kolkata now, the #Boycott gang has no impact here. Fans coined new slogan to counter #BoycottPathaanMovie brigade. They say “shiray shiray rakto, shah rukh khan er bhakto” ( Blood flowing in the veins is #ShahRukhKhan𓀠 disciple pic.twitter.com/W0cHhpWEtX
— R a h u l (@Rahul_Speak) January 25, 2023
वहीं, किसी भी भारतीय फिल्म के पहले दिन की कलेक्शन की बात करें तो ‘आरआरआर’ ने पूरी दुनियाभर में 225.5 करोड़ रुपए बटोरे थे. इस लिस्ट में बाहुबली-2 213 करोड़ के फर्स्ट डे कलेक्शन के साथ दूसरे नंबर पर है.
Average Rating