पठान की बंपर ओपनिंग, पहले दिन 55 करोड़ कमाए, वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन, फैंस ने कुछ इस तरह मनाया जश्न

jharkhandtimes

Shahrukh Khan
0 0
Read Time:3 Minute, 9 Second

Pathaan Opening Day Collection: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 55 करोड़ की बंपर ओपनिंग की। बॉलीवुड के इतिहास की फर्स्ट डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वार’ ने 51.6 करोड़ का फर्स्ट डे कलेक्शन किया था.

दरअसल, पठान ने दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को दुनियाभर में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. रिलीज से पहले पठान काफी ज्यादा विवादों में थी. फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध हुआ था. विरोध कर रहे लोगों ने गाने में दीपिका की ड्रेस पर आपत्ति जताई थी.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Trade Analyst Taran Adarsh) ने बताया कि पठान ने पहले दिन 55 करोड़ की कमाई की है. दूसरे दिन भारत में कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ के पार जा सकता है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, पठान वर्ल्डवाइड 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. हिंदी तमिल और तेलुगु मिलाकर फिल्म 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। वहीं विदेशों में फिल्म को 2500 स्क्रीन्स मिले हैं. शुरुआत में फिल्म 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म के क्रेज को देखते हुए 300 स्क्रीन्स और बढ़ा दिए गए हैं. कोविड के दौरान बंद पड़े 25 सिंगल स्क्रीन्स को पठान की रिलीज के साथ ही फिर से खोल दिया गया है. शाहरुख ने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिेए इस बात की जानकारी दी.

वहीं, किसी भी भारतीय फिल्म के पहले दिन की कलेक्शन की बात करें तो ‘आरआरआर’ ने पूरी दुनियाभर में 225.5 करोड़ रुपए बटोरे थे. इस लिस्ट में बाहुबली-2 213 करोड़ के फर्स्ट डे कलेक्शन के साथ दूसरे नंबर पर है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment