Weather Update In Jharkhand ,Ranchi: झारखंड में भीषण गर्मी से लोग परीशान हैं. वहीं, राज्य में सोमवार से फिर मौसम में बदलाव होगा और गर्मी का कहर बढ़ेगा। साइक्लोनिक सरकुलेशन और टर्फ लाइन सिस्टम का प्रभाव खत्म होते ही 25 अप्रैल से पलामू प्रमंडल के अलावा उत्तरी भाग के कुछ जिलों में एक बार फिर लू लगेगी. लू के थपेड़ों के बीच उत्तर-पश्चिम एवं दक्षिण पश्चिम दिश. से गर्म हवा का बहाव होगा. इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से राज्य में यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार को झारखण्ड में कमोबेश हर इलाके में पिछले कई दिनों से लोग गर्मी से कुछ राहत महसूस कर रहे थे. लेकिन, सोमवार से फिर से तपिश बढ़ने लगेगी और धीरे-धीरे अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी. इससे एक बार फिर लोग दिन में उमस भरी गर्मी और गर्म रात की स्थिति महसूस करेंगे. वहीं, राज्य में मेदिनीनगर, गढ़वा, चतरा, कोडरमा और गिरिडीह जिला के साथ-साथ निकटवर्ती क्षेत्र में भी कहीं-कहीं लू की हालत बनी रहेगी. शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे जारी बुलेटिन में मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 42.5, जमशेदपुर का 41.6, गोड्डा का 40.2, देवघर का 40.1 एवं रांची का 38.5 डिग्री सेसि रहा. मौसम पूर्वानुमान में रविवार से 27 अप्रैल तक मौसम शुष्क और आसमान साफ रह सकता है.
Average Rating