सरायकेला: राजनगर रुंगटा माइंस में गैस लीक होने से गई दो मजदूरों की जान !

jharkhandtimes

Seraikela: Two laborers lost their lives due to gas leaking in Rajnagar Rungta Mines!
0 0
Read Time:2 Minute, 53 Second

सरायकेला: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के रुंगटा माइंस में काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई, मजदूरों की मौत का वजह गैस रिसाव कहा जा रहा है। इस हादसे में एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है। गैस लीकेज से जिन मजदूरों की मौत हुई है, वे बिहार के वैशाली जिला के रहने वाले विशाल कुमार शर्मा और राहुल कुमार थे, गंभीर रूप से घायल मजदूर का नाम दिनेश राय बताया जा रहा है .

जानकारी के अनुसार , तीनों मजदूर कंपनी के बंद प्लांट में काम कर रहे थे. तभी प्लांट के अंदर कार्बन डाई ऑक्साइड गैस का लीकेज होने लगा। प्लांट बंद होने की कारण से गैस को बाहर निकलने की जगह नहीं मिली और वहां काम कर रहे तीनों मजदूर विशाल, राहुल और दिनेश बेहोश हो गए। घटना की सूचना जैसे ही प्रबंधन को मिली, तीनों को आनन-फानन में जमशेदपुर के टीएमएच पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने सभी की जांच की और विशाल व राहुल को मृत घोषित कर दिया. जबकि दिनेश की हालत गंभीर है।

घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है, हालांकि, प्रबंधन की ओर से घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को देने के बाद ही खबर प्रकाश में आई है. सूचना पाकर मृतकों के परिजन सड़क मार्ग से गुरुवार सुबह शहर पहुंचे. परिजनों की मानें तो उन्हें फोन पर विशाल और राहुल के बेहोश होने मात्र की ही खबर मिली थी।

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक , विशाल और राहुल एक ही गांव के निवासी हैं। दोनों तीन महीने पहले एक साथ काम की तलाश में शहर आए थे। यहां आने पर दोनों को रुंगटा माइंस में काम मिल गया. बीते तीन महीने से वे यहीं काम कर रहे थे. बुधवार सुबह अचानक कंपनी का कॉल आया. उन्होंने बताया कि प्लांट में गैस लीक होने के कारण दोनों बेहोश हो गए हैं. जब परिजन शहर पहुंचे तो दोनों की मौत की खबर से सन्न रह गए। वहीं, जब टीएमएच में मौजूद कंपनी प्रबंधन से घटना के बारे में पूछा गया तो वे कुछ भी बताने से बचते नजर आए।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment