सरायकेला : फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ राख !

jharkhandtimes

Seraikela: A fierce fire broke out in the factory, goods worth lakhs were reduced to ashes!
0 0
Read Time:3 Minute, 9 Second

सरायकेला : जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में शेन इंटरनेशनल स्कूल के पास गोपीनाथपुर में विश्वनाथ इंटरप्राइजेज में बीती रात लगभग 2 बजे प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक इस आग में सब कुछ जलकर राख हो गया। कहा जा रहा है कि आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी है।

जानकारी के अनुसार मंलवार आधी रात अचानक गोपीनाथपुर के विश्वनाथ इंटरप्राइजेज प्लास्टिक गोदाम में आग लग गई। आग लगने की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जल्दी ही आग गोदाम से सटे पेड़ और झाड़ियों में भी फैल गया और भयंकर रूप धारण कर लिया। जहां आग लगी थी उसके पीछे घनी आबादी थी जिससे लोग रात भर लोग डरे सहमे रहे। इसी दौरान कुछ लोग आग को बुझाने की कोशिश करने लगे। इसके अलावा उन्होंने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को भी ही। मामले की जानकारी मिलती ही रात करीब ढाई बजे दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश करने लगी। चार दमकल की गाड़ियों के साथ अग्निशमन दस्ते के सदस्यों ने 5 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार, जहा आग लगी वहां विश्वनाथ इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी प्लास्टिक से जुड़े प्रोडक्ट्स का निर्माण करती थी। इसके अलावा यहीं पर उसका गोदाम भी था. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि यहां आग कैसे लगी। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉट सर्किट से लगी होगी।

गोपीनाथपुर स्थित विश्वनाथ एंटरप्राइजेज प्लास्टिक फैक्ट्री में लगे भीषण आगजनी की घटना के बाद गोपीनाथपुर के ग्रामीणों द्वारा तत्परता दिखाते हुए कांड्रा पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन दल ने आग बुझाने में कामयाबी हासिल की. हालांकि जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी मशीनरी और सामान जलकर राख हो गए हैं, जिससे कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment