Kolkata: महाराष्ट्र में सियायत का हाईवोल्टेज ड्रामा जारी है. इस बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banarji) ने बागी विधायकों पर तंज कसा है. CM ममता ने कह दिया है कि असम की जगह बागी विधायकों को बंगाल भेज देना चाहिए, उनकी अच्छी खातिरदारी की जाएगी. ममता बनर्जी कहती हैं कि महाराष्ट्र में अभी जो हो रहा है, वो हैरत में डालने वाला है. इन विधायकों को असम की जगह बंगाल भेज देना चाहिए, हम उनकी अच्छी खातिरदारी करेंगे.
CM ममता बनर्जी आगे कहती हैं कि भारत में अब लोकतंत्र काम भी करता है, इस पर शक है. कहां है लोकतंत्र? क्या ऐसे ही चुनी हुई सरकारों पर बुलडोजर चल जाएगा? हमे लोगों के लिए न्याय चाहिए, उद्धव ठाकरे के लिए इंसाफ चाहिए. इनका क्या है, अभी महाराष्ट्र में सरकार गिरा रहे हैं, फिर दूसरे राज्यों में भी कोशिश करेंगे. इस वक्त कांग्रेस और कुछ दूसरे विपक्षी दल BJP पर आरोप लगा रहे हैं कि राष्ट्रपति चुनाव के कारण महाराष्ट्र में सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है. अब इस पर CM ममता भी यहीं मानती हैं कि BJP के पास नंबर ही नहीं है, उसी कारण महाराष्ट्र में सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है. ममता ने यहां तक आरोप लगा दिया कि इस वक्त केंद्र पर में भाजपा की सरकार है, इसलिए उनके विधायकों, नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही.
CM ममता बनर्जी कहती हैं कि मेरी पार्टी के 200 लोगों को CBI-ED का नोटिस दे रखा है, लेकिन भाजपा को कुछ नहीं होता. उनके पैसे का कोई हिसाब नहीं, क्या इसे हवाला नहीं कहेंगे? क्या ये एक घोटाला नहीं है कि केंद्र में बैठी पार्टी धड़ल्ले से विधायक खरीद रही है?ममता बनर्जी ने BJP को चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसा वक्त भी आएगा जब वे सत्ता में नहीं रहेंगे, जब कोई दूसरा सरकार में होगा. उनका कहना है कि आज आप सत्ता में हैं तो पैसों के साथ खेल रहे हैं, जरा सोचिए जब आप सत्ता में नहीं होंगे, तब क्या होगा?
Average Rating