महाराजगंज : जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र में द्वारपूजा के बाद जयमाल के समय काला दूल्हा देख दुल्हन ने शादी से किया इनकार कर दिया. इतना सुनते ही शादी के पंडाल में हड़कंप मच गया. जो जहां था, वहीं रूक गया. घरवाले व रिश्तेदारों ने दुल्हन को समझाने की हर संभव प्रयास की लेकिन दुल्हन तैयार नहीं हुई. इसके बाद बारात वहां से वापस लौट आई.
वहीं बता दें कि मामला पनियरा थाना (Paniyara Police Station) क्षेत्र के एक गांव का है. जहां गुरुवार की रात धूमधाम से एक बारात गांव में पहुंची थी. बारातियों का स्वागत-सत्कार करने के बाद नाश्ता-भोजन कराने का दौर शुरू हुआ. इसी क्रम जयमाला के कार्यक्रम में दूल्हा बैठा और फिर बाद में दुल्हन लाई गई. जैसे ही दुल्हन ने दूल्हे का चेहरा देखा, वह फोरन मंडप से उतरकर घर चली गई और उसने शादी से मना कर दिया.
दुल्हन ने कहा कि दूल्हे का रंग सावला है हम शादी नहीं करेंगे. मामला बिगड़ता देख गांव के लोगों ने काफी समझाने की प्रयास की लेकिन दुल्हन ने बात नहीं मानी. इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे व अगुआ सहित प्रमुख लोगों को मुजुरी चौकी लेकर आई. यहां शुक्रवार की सुबह पंचायत के दौरान मामले में सुलह-समझौता होने की बात कही जा रही है. हालांकि एसओ स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है.
Average Rating