विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक देखी गई है. प्रदर्शनकारियों ने PM मोदी के दौरे का विरोध करते हुए हेलिकॉप्टर के पास काले रंग के गुब्बारे छोड़े.
बताया जा रहा है कि विजयवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर के पास प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा में सेंध लगाते हुए काले गुब्बारे छोड़े. इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जब PM मोदी का हेलीकॉप्टर विजयवाड़ा में उड़ान भर रहा था उसी वक्त काले गुब्बारे छोड़े गए.
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप ये गुब्बारे छोड़े थे. वहीं, पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने गुब्बारों के साथ पोस्टर भी बांध रखा था. SP सिद्धार्थ कुशल ने कहा कि एयरपोर्ट के पास सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. जैसे ही PM के हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी इन लोगों ने गुब्बारों को हवा में छोड़ दिया. बता दें कि पीएम मोदी सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती समारोह में शामिल होने आंध्र प्रदेश पहुंचे थे.
Average Rating