0
0
Read Time:1 Minute, 3 Second
कोयंबटूर : हाल ही में एक मनमोहक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. जिसमें एक हाथी के बच्चे को किस तरह के हाथियों का एक समूह सुरक्षित ले जा रहा है. इसे एक फॉरेस्ट अधिकारी ने साझा किया है. वीडियो साझा करते हुए आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा (IFS officer Sushant Nanda) ने लिखा है, न्यू बेबी को हाथियों का समूह जिस तरह से सुरक्षित ले जा रहा है, इसे इससे ज्यादा सुरक्षा नहीं दी जा सकती है. यह तो जेड प्लस प्लस प्लस (‘Z+’) सुरक्षा है. यह कोयंबटूर के सत्यमंगलम जंगल का है. उनके वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं मिलने लगीं.
No body on earth can provide better security than an elephant herd to the cute new born baby. It’s Z+++.
Said to be from Sathyamangalam Coimbatore road. pic.twitter.com/iLuhIsHNXp— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 22, 2022
Average Rating