झारखंड : पलामू से दिल दहला देने वाली घटना निकल कर आ रही है. जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बर्थ-डे मना रहे बच्चों को रौंद दिया. हादसे में 4 लड़कों की मौत हुई है. 2 की हालत गंभीर है. इस हादसे में मारे गये सभी लोग एक ही गांव के हैं. सुबह से गांव के लोगों ने सड़क जाम कर दिया है और उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ गांव में अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है.
वहीं, इस घटना के बाद से ही ग्रामीण नाराज हैं. भीड़ ने चालक के साथ मारपीट की. इधर देर रात पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा. सुबह से ही सड़क पर उचित मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीण छतरपुर डुमरिया मार्ग पर डटे हैं.
हालांकि, आशीष के पिता मदन सिंह ने बताया है कि गांव में मुंह जूठी थी. खाने में देर थी, तो हम सभी लोग सड़क किनारे बालू की ढेर पर बैठे थे. मैंने दुर्घटना के थोड़ी देर पहले गाड़ी को देखी और मैंने अपने साथी से कहा की यह गाड़ी जरूर पलट जााएगी. थोड़ी देर बाद ही देखा कि गाड़ी चार बार पलटी. हम सभी गाड़ी में मौजूद लोगों को बचाने के लिए भागे. मैंने देखा कि मेरे भाई का बेटा इस दुर्घटना में घायल है. मैं उसी के पास था. अचानक किसी ने आकर बताया कि आपका बेटा भी सड़क दुर्घटना में मारा गया. इसके बाद मैं अपने बच्चे की तरफ भागा. चार बच्चे घटनास्थल पर ही मर गये. पिता ने कहा- हम उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरना पर बैठे हैं.
स्पीड इतनी थी कि हादसे के बाद गाड़ी 4 बार पलटी मारी. हादसे के बाद लोगों ने स्कॉर्पियो के चालक को पकड़ लिया और उसके साथ लात-घूंसे से मारपीट की गई. चालक को मरा समझकर लोगों ने सड़क पर ही छोड़ दिया था. हादसा गुरुवार शाम साढ़े 6 बजे के करीब नौडीहा के विशुनपुर मोड़ के पास हुआ.
वहीं, सभी मृतकों की उम्र 14 से 16 साल है. हादसे की चपेट में आए मृतकों के नाम आशीष कुमार चंद्रवंशी, नीतीश कुमार, फिरोज अंसारी और विवेक कुमार हैं. हादसे में घायल एक अन्य गौरव कुमार की स्थिति काफी नाजुक है.
सभी विशनपुर गांव के ही बताए जा रहे हैं. चालक सलीम खान गया (बिहार) के डुमरिया का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो छतरपुर से डुमरिया की ओर जा रही थी.
स्थानीय लोगों ने बताया है कि बिशुनपुर पंचायत के भंगिया मोड़ से 2 किलोमीटर पहले स्कॉर्पियो ने एक गाय को टक्कर मार दी थी. इस हादसे के बाद पकड़े जाने के डर से चालक ने गाड़ी की रफ्तार और तेज कर दी थी. भंगिया मोड़ के पास ही बैठे पांच युवकों को रौंदते हुए गाड़ी 3 से 4 बार पलटी खा गई.
Average Rating