Bihar News: बिहार के खगड़िया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां बारात से लौटने के क्रम में एक स्कॉर्पियो पानी भरे गड्ढे में गिर गयी, इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी जबकि 2 लोग जख्मी बताए जा रहे है। मृतक आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बेगूसराय से बारात खगड़िया गयी थी. इस शादी समारोह में शामिल होने के बाद 5 लोग स्कॉर्पियो से बेगूसराय वापस लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में ये घटना हुआ है।
दरअसल, बेगूसराय से एक बारात खगड़िया गयी थी। इस बारात में दूल्हे के कुछ दोस्त भी शरीक हुए थे. शादी समारोह संपन्न होने के बाद स्कॉर्पियो पर सवार होकर सभी 5 दोस्त वापस लौट रहे थे. इसी दौरान समारोह स्थल से कुछ ही दूरी पर गौशाला रोड में गाड़ी मोड़ने के क्रम में हादसे का शिकार हो गयी। स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गयी।
हालाकिं, गाड़ी में सवार 3 दोस्तों की हालत अधिक गंभीर हो गयी। आनन- फानन में उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी। इस घटना ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया। मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में सिंघौल थाना क्षेत्र के लोदी डीह गांव के अन्नु कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाधी गांव के संतोष पांडे और विनोदपुर गांव के दीपक पाठक शामिल हैं।
Average Rating