Deoghar: झारखंड के बाबा नगरी देवघर के एक बैंक में दिनदहाड़े डकैती हो गई. हथियारबंद 5 अपराधियों ने 16 लाख से अधिक रुपये लूट लिए. सभी अपराधियों ने नकाब लगा रखा था. बताया जा रहा है कि कैश वैन ने जैसे ही बैंक में रुपये दिए, उसके बाद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.अपराधियों की यह घटना SBI के सिरसा ब्रांच में हुई है.
बताया जा रहा है कि कैश वैन (cash van) ने बैंक को पैसे दिए और उसके तुरंत बाद बैंक में अपराधी घुस आए. ये सभी अपराधी हथियारों से लैस थे. सभी ने हेलमेट और मास्क लगा रखे थे. उन्होंने बैंक में घुसते ही मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया और डकैती को अंजाम देकर फरार हो गए. अपराधियों ने 16 लाख 12 हजार रुपये दिनदहाड़े लूट लिए है.
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर देवघर SP सुभाष चंद्र जाट, SDPO पवन कुमार, मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम भारती आदि ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की. वहीं जिले की सीमाओं को सील कर तत्काल वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. इस बीच बैंक के CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. बैंक के आला अधिकारी भी वहां पहुंच चुके हैं. पुलिस ने कहा कि बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. फिलहाल हम सबूत इकट्ठा कर रहे हैं.
Average Rating