दुमका : दुमका नगर थाना की पुलिस ने 1 साल पुराने मामले में पेट्रोल हत्याकांड में मरने वाली किशोरी की बहन को धमकाने के आरोप में सलमान खान को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन मामला जमानत धारा 504, 506 और 385 में दर्ज होने की वजह से उसे न्यायालय से जमानत मिल गई।
गुरुवार को पुलिस ने शाहरुख को धर दबोचा..
वहीं पुलिस के मुताबिक, पिछले वर्ष सितंबर माह में पेट्रोल कांड की शिकार मृतका की छोटी बहन ने सलमान पर धमकी देने और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया था।
पुलिस ने कई बार सलमान की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। गुरुवार की दोपहर पुलिस ने उसे बाजार से धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, लेकिन जमानतीय धारा में केस दर्ज होने की वजह से उसे जमानत पर बेल मिल गया.
पिछले साल दिया था इस घटना को अंजाम
वहीं बता दें कि सलमान के बड़े भाई शाहरुख अंसारी ने पिछले साल 22 अगस्त को जरूवाडीह मुहल्ले में घर में सो रही एक किशोरी पर एक तरफा प्रेम में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी।
किशोरी को गंभीर हालत में फूलोझानो मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी नाजुक स्थिति की वजह से उसे रांची रेफर कर दिया गया था। 27 अगस्त की रात रांची में ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्याकांड में मुख्य आरोपी शाहरुख खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
जेल जाने के बाद उसका भाई सलमान मृतका की बहन को लगातार धमकी दे रहा था। बहन ने नगर थाना में उसके खिलाफ धमकी देने और रंगदारी मामले में शिकायत दर्ज कराया था।
Average Rating