आज इडी के सामने पेश होंगे साहिबगंज डीसी और विधायक इरफान अंसारी से पूछताछ, जानिए अवैध खनन मामले की ये रिपोर्ट !

jharkhandtimes

Sahibganj DC and MLA Irfan Ansari will be presented before ED today, know this report of illegal mining case!
0 0
Read Time:2 Minute, 56 Second

आज ईडी के हिनू स्थित क्षेत्र में दो अलग-अलग मामले में साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव और कांग्रेस से सस्पेंडेड विधायक इरफान अंसारी से पूछताछ होगी, डीसी रामनिवास यादव से एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के अवैध खनन और इरफान अंसारी से विधायक कैशकांड के बारे में पूछताछ की जायेगी, डीसी से इससे पहले 23 जनवरी को पूछताछ की जा चुकी है, वहीं डॉ इरफान अंसारी को 16 जनवरी को बुलाया गया था. पर वे हाजिर नहीं हुए थे, उन्होंने अपने वकील के माध्यम से दो हफ्ते का समय मांगा था.

बीते 23 जनवरी को डीसी रामनिवास यादव से ईडी ने पूछताछ की थी। करीब सात घंटे तक उनसे पूछताछ की गयी थी, पूछताछ के समय वह अपनी ही रिपोर्ट के साथ अन्य तथ्यों को भूल गये थे, विस्तृत जानकारी देने के लिए उन्होंने इडी से समय की मांग की थी, उनकी मांग को स्वीकार करते हुए ईडी ने उन्हें फिर से 6 फरवरी को हाजिर होने को कहा था. वहीं कैश कांड मामले में पूछताछ के लिए डॉ इरफान अंसारी को बुलाया गया था। पर वे हाजिर नहीं हुए थे। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करानेवाले विधायक जयमंगल सिंह से ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है.

पहली बार जब ईडी ने कैश कांड मामले में तीनों विधायकों को समन भेजा था तब विधायकों को 13,16 और 17 जनवरी को हाजिर होने के लिए कहा गया था, उस समय सभी विधायकों ने 15-15 दिन का समय मांगा था. इन विधायकों द्वारा वक्त मांगे जाने के लिए किये गये अनुरोध पर विचार करने के बाद उन्हें 6, 7, और 8 फरवरी को हाजिर होने के लिए समन भेजा।

रांची में सेना की जमीन की बिक्री के मामले की जांच कर रही ईडी की टीम ने पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला के अवर निबंधक घासीराम पिंगुवा को भी नोटिस भेजा है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है, बताते चलें कि जांच टीम ने पिंगुवा के रांची क्षेत्र आवास पर छापेमारी की थी। इस समय इसमें मोबाइल सहित कई दस्तावेज जब्त किये गये थे, फिलहाल जांच टीम मोबाइल डाटा का अध्ययन कर रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment