जमशेदपुर : ICSE ने 10वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. लौहनगरी जमशेदपुर के रुशील कुमार ने पूरे देश में सर्वाधिक मार्क्स लाकर टॉप किया है. हिलटॉप स्कूल टेल्को के छात्र रुशील को इस परीक्षा में 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. रिजल्ट आने के बाद से स्कूल व घर पर खुशी का माहौल है. रिश्तेदार व दोस्त लगातार बधाई देने पहुंच रहे हैं.
वहीं जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर निवासी रुशील को चार विषयों में 100 में 100 व दो में 100 में 99 अंक प्राप्त हुए हैं. उसे मैथ्स में 100, साइंस में 100, कंप्यूटर में 100, सोशल साइंस में 100, इंग्लिश में 99 व हिंदी में 99 मार्क्स मिले हैं. इस तरह कुल 99.8 प्रतिशत अंक मिले हैं. रुशील IIT पास कर कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करना चाहता है. आईआईटी मुंबईमें उसका एडमिशन लेना उसका सपना है. वह आगे चल कर सिविल सर्विस में जाकर देश की सेवा करना चाहता है.
प्रेशर फ्री तैयारी से बेहतर रिजल्ट..
वहीं रुशील ने बताया कि वह प्रतिदिन 8 से 10 घंटे सेल्फ स्टडी किया करता था. कड़ी मेहनत से यह सफलता उसे मिली है. गोल सेट कर नियमित रूप से पढ़ाई करता था. इसी का नतीजा है कि यह रिजल्ट आया है. उसने बताया कि स्कूल से फोन कर बताया कि उसने पूरे देश में टॉप किया है. उस वक़्त खुशी का ठिकाना नहीं था. रुशील ने सलाह देते हुए कहा कि कभी भी तनाव में पढ़ाई नहीं करनी चाहिए. प्रेशर फ्री तैयारी का बेहतर परिणाम आता है.
जैसे मैंने टॉप किया.. रुशील की माँ
रुशील के पिता राजेश कुमार व्यवसायी और माता सुमन देवी गृहणी हैं.माँ-बाप बेटे की इस सफलता से काफी खुश हैं. पिता बताते हैं कि रुशील शुरू से पढ़ाई में अच्छा है. क्लास में हमेशा टॉप करता आया है. पढ़ाई को लेकर उसकी लगन देखकर आश्वस्त थे कि 10वीं की परीक्षा में भी टॉप करेगा. वहीं, बेटे के बारे में बोलते हुए मां भावुक हो गई. उन्होंने कहा कि आज लग रहा है, जैसे रुशील ने नहीं…मैंने टॉप किया है.
Average Rating