RRR ने अब जापान में रचा इतिहास, बनी भारत की पहली ऐसी फिल्म

jharkhandtimes

Film RRR
0 2
Read Time:3 Minute, 27 Second

नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR का जलवा रिलीज के 10 महीने बाद भी कायम है। फिल्म बीते साल 25 मार्च 2022 को दुनियाभर में रिलीज हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. पूरी दुनिया में जूनियर एनटीआर और राम चरण (Jr NTR and Ram Charan) स्टारर फिल्म की तूती बोल रही है. हाल ही में फिल्म ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड और क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड 2023 (Golden Globe Award and Critics Choice Award 2023) अपने नाम किया है। अब फिल्म ‘आरआरआर’ को लेकर नई अपडेट सामने आई है। गौरतलब है कि फिल्म RRR जापान में भी बीते साल रिलीज हुई थी और वहां इसने अपनी रिलीज के 100 दिन पूरे कर लिए हैं। 100 दिन बाद भी जापान में RRR का जलवा जारी है. इस बात की जानकारी फिल्म के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली (SS Rajamouli) ने दी है। साथ ही उन्होंने जापान के दर्शकों का शुक्रियादा भी किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SS Rajamouli (@ssrajamouli)

दरअसल, राजामौली के फिल्म आरआरआर ने जापान में 100 दिन पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में राजामौली ने लिखा है, उन दिनों में, फिल्म 100 दिनों और 175 दिनों आदि चलती है, एक बड़ी बात है, समय के बाद बिजनेस का ढांचा बदला है, चली गईं वो प्यारी यादें, लेकिन जापानी दर्शकों ने हमें खुशी से भरी राहत दी है, जापान को मेरा प्यार, Arigato Gozaimasu (जापान में थैंक्यू) यानि थैंक्यू।

हालाकिं, RRR इंडियन सिनेमा में पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने जापानी थिएटर्स में 100 दिन पूरे किए हैं। RRR ने इन 100 दिनों में जापानी बॉक्स ऑफिस पर 47 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और फिल्म अभी भी अपना जलवा दिखा रही है।

वहीं, फिल्म RRR को आगामी 95वें ऑस्कर्स अवार्ड में नॉमिनेट किया गया है। फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू को बेस्ट सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है। अब पूरे देश की नजर आरआरआर के ऑस्कर्स जीतने पर है और दुआ हो रही है कि फिल्म ऑस्कर्स अवार्ड (oscars award) घर लेकर आए. इससे पहले सॉन्ग नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023 (golden globe award 2023) अपने नाम किया था। इसके बाद फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड (Critics’ Choice Awards) से नवाजा गया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment