Rope Jumping National Competition: लोहरदगा में रस्सी कूद राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन, 15 राज्य के 500 खिलाड़ी ले रहे भाग

jharkhandtimes

Rope Jumping National Competition
0 0
Read Time:2 Minute, 46 Second

Jharkhand News : हम सभी ने बचपन में कभी ना कभी इस खेल का आनंद जरूर लिया होगा। आजकल इसे फिटनेस क्लास में भी अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन लोहरदगा में पहली बार हो रहा है। इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड समेत 15 राज्य के लगभग 500 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।

जानकारी के लिए आप को बता दे की, भारतीय जंप रोप महासंघ (Jump Rope Federation of India) के तत्वावधान में लोहरदगा के साहू भवन में 3 दिवसीय 16वीं सीनियर जूनियर सब जूनियर रस्सी कूद राष्ट्रीय प्रतियोगिता (Rope Jumping National Competition) चल रही है। प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को लेकर काफी ज्यादा उत्साह है। रस्सी कूदने की इस अनोखी प्रतियोगिता को देखने के लिए काफी संख्या में लोग भी पहुंच रहे हैं। प्रतियोगिता के तहत मात्र 30 सेकंड में शारीरिक संतुलन के साथ अपना प्रदर्शन करना होता है। यह 3 दिवसीय प्रतियोगिता है, जिसका समापन 31 जुलाई को होगा। प्रतियोगिता में 15 राज्यों के 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

दरअसल, 29 जुलाई शुक्रवार को लोहरदगा में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, जिला परिषद सदस्य संदीप कुमार, कुश्ती संघ के सचिव अजीत भगत, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, सिटी मैनेजर विजय कुमार सहित अन्य अतिथियों ने पारंपरिक रूप से किया। इस मौके पर दूसरे राज्यों से भी कई प्रतिनिधियों ने भी इस समारोह में शिरकत की।

वहीं, इस रस्सी कूद प्रतियोगिता अपने आप में अनोखी है। इसमें काफी संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए हैं। खिलाड़ियों को रस्सी कूद करता देख किसी को भी अपने बचपन की याद आ जाती है। भले ही यह खेल अभी तक ओलंपिक प्रतियोगिता में शामिल नहीं हुई है, पर नेशनल लेवल पर इसका आयोजन प्रारंभ हो चुका है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment