Read Time:34 Second
Dhanbad :धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र में शनिवार को गुंजन ज्वेलर्स (Gunjan Jewelers) के यहां अपराधियों ने दिनदहाड़े धावा बोल दिया. यहां पहुंचे 5 नकाबपोश डकैतों ने ज्वेलरी दोकान से लाखों के सोने की गहने लूटे और फरार हो गए. दहशत फैलाने के लिए जाते-जाते डकैतों ने फायरिंग भी की. वहीं, घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
Average Rating