सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक बनाया जा रहा है सड़क और पुलिया : अंबा प्रसाद

jharkhandtimes

Roads and culverts are being built to remote areas: Amba Prasad
0 0
Read Time:3 Minute, 50 Second

केरेडारी : विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा पर बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के केरेडारी प्रखंड के अति सुदूरवर्ती पंचायत मनातू के ग्राम मसूरिया लाजीदाग पहुंच मार्ग में ग़दुर बिगवा नदी पर बहुत जल्द विशेष प्रमंडल विभाग के द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उक्त पुल का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा एवं लगातार किए गए प्रयासों के बदौलत होने जा रहा है। इस मौके पर विधायक ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि मनातू के ग्राम मसूरिया लाजीदाग पहुंच मार्ग में ग़दुर बिगवा नदी पर पुल नहीं होने के कारण सुदूरवर्ती पंचायत के निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बरसात के दिनों में नदी का जलस्तर बढ़ जाने से आवागमन ठप हो जाता था जिस पर मैंने संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत उक्त पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान करवाई है, लगभग दो करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से पुल का निर्माण होगा| उन्होंने इस अवसर पर कहा की इस पुल के निर्माण होने से प्रखंड क्षेत्र के मसूरिया, लाजीदाग, कोजिया, मनातू, पहरा, इतीज, हेवइ, पांडेकुली इत्यादि गांवों की लगभग 9000 की आबादी को फायदा पहुंचेगा|

विधायक के प्रयासों के बदौलत कई सड़कों के निर्माण की मिली मंजूरी

विधायक अंबा प्रसाद के अनुशंसा एवं लगातार किए गए प्रयासों के बदौलत केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ पतरा मुख्य चौक से मनातू भाया जमीरा पहरा घागरा डैम होते हुए मनातू पहुंच मार्ग तक लगभग 12 किलोमीटर सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य की स्वीकृति भी हासिल हो गई है। वहीं ग्राम पुरनीपेटो नीम चौक बूढ़ी मैया झाबर गड़ा होते हुए बालूका राम के घर तक लगभग 4 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति भी हासिल हो गई है| विधायक ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों मे भी सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और खराब पड़े सड़कों के जीर्णोद्धार कार्य को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में पुल पुलिया, नाली, गली, पीसीसी सड़क इत्यादि का निर्माण काफी तेजी से हो रहा है, पूरा बड़कागांव विधानसभा विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है|

उक्त सड़कों के निर्माण की स्वीकृति हासिल होने पर ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है और सभी ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment