Ranchi : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को अदालत से बड़ा झटका लगा है. दरअसल चारा घोटाला डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले में झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में गुरुवार को लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान CBI को काउंटर एफिडेविट फाइल (counter affidavit file) करने का अंतिम मौका दिया गया. इस मामले की अगली सुनवाई अब 22 अप्रैल को होगी. वहीं, आज कृष्ण मोहन प्रसाद समेत चार लोगों को डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले में जमानत दी गई.
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अदालत से कहा कि लालू प्रसाद यादव बीपी, शुगर, क्रिएटिनिन लेवल की कमी समेत कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं. एडल्ट से 21 गंभीर बीमारियों का हवाला देते हुए जमानत देने की मांग की गयी थी और कहा गया था कि चारा घोटाला मामले में अब तक लालू प्रसाद कुल सजा में से आधी सजा से 11 महीने अधिक की सजा काट चुके हैं. इसलिए बीमारियों को देखते हुए उन्हें कोर्ट से स्थायी जमानत दी जाये. अदालत से सीबीआइ के अधिवक्ता ने जवाबी हलफनामा दायर करने के लिए एक सप्ताह का और वक्त मांगा. इस पर कोर्ट ने CBI की मांग को कबूल करते हुए समय दे दिया.मामले की अगली सुनवाई अब 22 अप्रैल को होगी.
जानकारी के मुताबिक CBI के फैसले के बाद से ही लालू प्रसाद यादव को हिरासत में ले लिया गया था. फिलहाल क्रिएटिनिन लेवल कम होने के कारण उन्हें रांची से अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान एम्स (AIIMS) में रेफर कर दिया गया है. वहीं उनका इलाज सजायाफ्ता कैदी के रूप में चल रहा है.
Average Rating