Palamu :राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सोमवार को पलामू के जिला मुख्यालय मेदिनीनगर पहुंच गए. इसके बाद सड़क मार्ग से स्थानीय सर्किट हाउस पहुंचे. वहीं, सर्किट हाउस में एक बड़ी ही भावुक वाकया हुआ. लालू यादव को देख एक समर्थक रो पड़ा. वह काफी भावुक था. बोलेने लगा-लालू सर, हमलोगों को देखने वाला कोई नहीं. हमलोगों पर ख्याल रखिए. यह देख-सुन लालू भी अचरज में पड़ गए. उन्होंने समर्थक को चुप कराते हुए कहा कि हम हैं न. आप लोग अपना काम कीजिए. झारखंड में पार्टी को मजबूत कीजिए. लालू के आश्वासन के बाद समर्थक का रोना बंद हुआ. इस बीच लालू यादव के साथ झारखंड प्रभारी जयप्रकाश यादव और भोला यादव भी पहुंचे हैं. लालू यादव 3 दिनों तक सर्किट हाउस में ही रहेंगे. पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है.
वहीं, RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मीडिया से बात नहीं की लेकिन पार्टी महासचिव जयप्रकाश यादव सामने आए और उन्होंने झारखंड को लेकर रणनीति बताई. उनसे जब पूछा गया कि लालू यादव 3 दिन तक पलामू में क्या करेंगे? यादव ने कहा कि वे पुराने और नए कार्यकर्ताओं नेताओं से मिलेंगे. पार्टी की खोई हुई जनाधार वापसी के लिए राजनीतिक मंत्र देंगे. उन्होंने कहा कि RJD झारखंड प्रदेश में 25 लाख नये सदस्य बनाएगा. इसके लिए 11 जून से एक पखवारे तक विशेष सदस्यता अभियान को युद्धस्तर पर क्रियान्वित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रासाद यादव व बिहार विधानसभा मेें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर पूरे झारखंड सहित पूरे देश में सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है.
Average Rating