Crime In Jharkhand: पलामू में RJD प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव पर चली गोली, बाल-बाल बचे

jharkhandtimes

RJD state president Sanjay Yadav fired in Palamu
0 0
Read Time:3 Minute, 15 Second

Palamu: झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत जपला नबीनगर मुख्य पथ के रघुनाथ पेट्रोल पंप के पास जमीन विवाद में RJD के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ सिंह आपस में भिड़ गए. इसमें दोनों पक्षों की तरफ से जमकर मारपीट हुई है. इस बीच गोली चलने से पूर्व विधायक बाल-बाल बच गए. वहीं, JMM के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ सिंह को भी चोट आई है. इस मामले में संजय कुमार सिंह यादव ने हुसैनाबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

RJD के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव द्वारा थाने में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि मेंहदी नगर में उनके खेत में ट्रैक्टर से जुताई हो रही थी. इसी दौरान मेहंदी नगर गांव निवासी वशिष्ठ सिंह उर्फ बब्लू सिंह, भगवान सिंह, दिलीप सिंह, राजेश्वर सिंह दस बारह अज्ञात व्यक्तियों के साथ (हाथों में लाठी- डंडा, रॉड लिए थे) पहुंचे. वशिष्ठ सिंह हाथ में राइफल लेकर पहुंचते ही गाली गलौज देने लगे. खेत की जोताई रोकने लगे.

जब उन्होंने कहा कि वे अपने खेत की जोताई कर रहे हैं, तो परेशानी क्या है. इतने में वशिष्ठ सिंह ने जान मारने की नीयत से उन पर गोली चला दी. राइफल पकड़कर उन्होंने ऊपर कर दी. इससे गोली उनकी कनपटी के बगल से गुजर गई. अन्य लोगों ने इसी दौरान अंधाधुंध लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से प्रहार कर दिया. जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है और दाहिने हाथ में चोट है. इसमें छोटा भाई अभय यादव, भतीजा मनोज कुमार यादव भी जख्मी हो गये. मारपीट की इस घटना में वशिष्ठ सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने तुरंत उन्हें हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया. इस मामले में वशिष्ठ सिंह उर्फ बबलू सिंह द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं, इस मामले में हुसैनाबाद SDPO पूज्य प्रकाश ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. गोली चलने की सूचना मिली है. पुलिस ने हर पहलू की जांच कर रही है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment