ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर BCCI का बयान जारी हुआ. BCCI ने एक ऑफिशल स्टेटमेंट जारी कर पंत की हालत और चोट के बारे में विस्तार से बताया है.
BCCI के सेक्रेटरी जय शाह के हवाले से अपने ऑफिशल स्टेटमेंट में जारी किया ,
‘ टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के पास रुड़की में दुर्घटना हो गया. उन्हें सक्षम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया था, जहां उनकी इम्पैक्ट इंजरी का इलाज किया गया.
ऋषभ को माथे पर दो जगह कट लगे हैं, दाहिने घुटने में लिगामेंट टियर हुआ है और उनकी दाहिनी कोहनी, एड़ी, पैर की उंगली और पीठ में भी चोट आई है. ऋषभ की हालत स्थिर है और उन्हें अब देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में ट्रांसफर कर दिया गया है. जहाँ उनके MRI स्कैन किए जाएंगे और इससे ये पता चलेगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है और आगे क्या करना होगा.
BCCI पंत के परिवार से बातचीत कर रही है. और हमारे डॉक्टर्स की टीम लगातार पंत का इलाज कर रहे डॉक्टर्स से बातचीत कर रही है. BCCI इस बात का पूरा खयाल रखेगा कि पंत को सबसे अच्छी मेडिकल केयर मिले और उन्हें इस दौर से निकलने में पूरा सहयोग किया जाएगा.’
दरअशल , पंत अपनी मर्सिडीज़ कार से दिल्ली से घर वापस आ रहे थे. रुड़की के पास मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के NH 58 पर उनकी कार का दुर्घटना हुआ. शुक्रवार, 30 दिसंबर की सुबह लगभग पांच बजे हुए इस दुर्घटनाके वक्त पंत खुद गाड़ी चला रहे थे.और पंत गाड़ी में अकेला था.
शुरुआती खबर के मुताबिक, गाड़ी चलाते हुए ऋषभ पंत को झपकी लग गई थी. और इसी के चलते उनका एक्सिडेंट हुआ. एक्सिडेंट के बाद गाड़ी में आग भी लग गई थी.
Average Rating