Reliance Jio का एक और धमाका, कंपनी ने पेश किया किया पहला कैलेंडर मंथ वैलिडिटी प्लान, जानें इसके फायदे

jharkhandtimes

Reliance Jio introduced the first calendar month validity plan
0 0
Read Time:3 Minute, 3 Second

New Delhi: रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के शानदार प्लान मुहैया कराता है. इस बार रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने एक नया प्रीपेड प्लान (New Prepaid Plan) पेश किया है. इस प्लान को ‘कैलेंडर मंथ वैलिडिटी’ (Calendar Month Validity) की टैगलाइन के साथ उतारा गया है. इस प्लान की कीमत 259 रुपये रखी गई है. खास बात यह है कि यह प्लान 30 दिन और 31 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. प्लान में यूजर्स को भरपूर डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited calling) जैसी सुविधाओं का फ़ायदा मिलता है.

Reliance Jio 259 Plan

जियो के इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB डेटा, 100 SMS/दिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान की फ़ायदा यह है कि यूजर्स को इस प्लान के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके साथ, प्लान में डेली डेटा खत्म हो जाने के बाद डेटा की स्पीड घटकर 64 केबीपीएस हो जाती है. जियो के इस प्लान में मिलनेवाले एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को JioCinema, JioTV, JioCloud, और JioSecurity जैसे Jio ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलता है. कंपनी के अनुसार, यह एक अनूठा प्रीपेड प्लान है क्योंकि यह यूजर्स को 1 कैलेंडर मंथ यानी पूरे 30 दिन तक की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स ऑफर करता है. जियो का दावा है कि वह देश की पहली टेलीकॉम कंपनी है, जिसने फुल मंथ वैलिडिटी वाला प्लान पेश किया है.

Jio Calendar Month Validity Plan

जानकारी के अनुसार, मान लीजिए कि अगर कोई यूजर 10 अप्रैल को नये 259 रुपये वाला प्लान के साथ रीचार्ज करता है, तो अगली बार होनेवाले रीचार्ज की तारीख 10 मई, फिर 10 जून होगी और फिर 10 जुलाई होगी. खास बात यह है कि जियो यूजर्स अगर चाहें, तो बाकी Jio प्रीपेड प्लान की तरह 259 रुपये वाले प्लान को एक बार में कई बार रीचार्ज कर सकते हैं. इससे वर्तमान एक्टिव प्लान के बाद नये महीने में यह ऑटोमैटिकली ऐक्टिवेट हो जाएगा. इससे यूजर को बार-बार रीचार्ज के झमेले से राहत मिलेगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment