Mumbai: एंटीलिया कांड के बाद अब दोबारा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के परिवार को धमकी मिली है. इस बार रिलाइंस फाउंडेशन हॉस्पिटल (Reliance Foundation Hospital) के डिस्प्ले नंबर पर धमकी भरा फोन कॉल आया है. कॉलर ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी दी जिसके बाद हॉस्पिटल के लोगों ने इस बात की शिकायत डीबी मार्ग थाने में की. सूत्रों ने बताया कि कुल मिलाकर 8 धमकी भरे कॉल आएं. मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
इस बीच HN रिलायंस अस्पताल के CEO ने डॉ. तरंग ज्ञानचंदानी ने कहा, ‘हम हॉस्पिटल में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर तिरंगा फहरा रहे थे, तभी अनजान नंबर से एक कॉल आया. फोन करने वाला हमारे चेयरमैन का नाम लेकर धमकी दे रहा था. इसके बाद सुबह साढ़े 10.45 से 12 बजे के बीच 8 से 9 बार अस्पताल के पब्लिक नंबर पर अनजान नंबर से कॉल आई. वहीं, मुंबई पुलिस ने तीन टीमें बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी थी. शुरुआती जांच में पता चला था कि कॉलर एक ही है और उसी ने लगातार आठ कॉल की हैं. इसके बाद कॉलर की लोकेशन ट्रैस कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। अभी उससे पूछताछ जारी है.
Average Rating