Jharkhand Crime News: राजधानी रांची के जगन्नाथपुर इलाके में रहने वाली एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसे गर्भवती करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोपी युवक का नाम कुलदीप महतो है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि कुलदीप महतो ने पहले नाबालिग का मोबाइल नंबर लिया। फिर उससे फोन पर बातचीत करने लगा.
दरअसल, एक दिन वह नाबालिग के घर आया. नाबालिग के घर में कोई नहीं था. युवक ने उस बहला फुसला कर कहा कि वह शादी करेगा. फिर झांसे में लेकर उसके साथ संबंध बनाया। शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया. इसी बीच नाबालिग गर्भवती हो गई.
वहीं, जब इस बात की जानकारी नाबालिग के माता पिता को मिली तो उनलोगो ने आरोपी युवक के माता पिता से शादी करने की बात कही लेकिन वे लोग राजी नहीं हुए. इसके बाद नाबालिग ने उसके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जाता है कि नाबलिग करीब 8 माह की गर्भवती है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Average Rating