Mumbai : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के छोटे भाई और एक्टर सोहेल खान (Sohail Khan) ने पत्नी सीमा खान (Seema Khan) से तलाक (DIVORCE) लेने जा रहे हैं. शादी के 24 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है. सोहेल खान और सीमा खान आज फैमिली कोर्ट के बाहर स्पॉट हुए. उनकी फैमिली कोर्ट के बाहर से तस्वीरें वायरल हो रही हैं. यह सलमान खान के परिवार का दूसरा तलाक है. इससे पहले अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा अलग हो चुके हैं.
मीडिया खबर के अनुसार फैमिली कोर्ट (Family Court) के एक सूत्र ने बताया है कि सोहेल खान और सीमा खान शुक्रवार को अदालत में मौजूद थे. दोनों ने तलाक के लिए अर्जी फाइल की है. दोनों उस दौरान दोस्त की तरह नजर आए. फैमिली कोर्ट में तलाक फाइल करने के बाद दोनों अपनी अपनी कार में घर के लिए रवाना हुए. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जहां सोहेल खान सिक्योरिटी से घिरे हुए नजर आए. वहीं, अभी दोनों में से किसी ने भी अलग होने का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. सोहेल और सीमा के फैंस के लिए यह शॉकिंग खबर है.
आपको बता दें सोहेल खान और सीमा खान साल 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे. उनके दो बच्चे निर्वाण और योहन हैं. साल 2017 में रिपोर्ट्स के मुताबिक सोहेल और सीमा के अलग होने की जानकारी आई थी. शो ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में दिखाया गया था कि सोहेल और सीमा अलग रहते हैं और बच्चें दोनों के साथ रहते हैं. इस शो से साफ हो गया था कि सीमा और सोहेल अलग-अलग रहते हैं. वहीं, शो पर सोहेल के साथ अपने रिश्ते को लेकर सीमा ने कहा था कि कभी कभी जब आप बड़े हो जाते हैं तो आपके रिश्ते अलग दिशा में जाने लगते हैं. मैं इससे दुखी नहीं हूं क्योंकि हम खुश हैं और हमारे बच्चे खुश हैं. सोहेल और मेरी शादी कन्वेंशनल नहीं है लेकिन हम परिवार एक ही हैं. हमारे लिए हमारे बच्चे जरूरी हैं.
Average Rating