बहन को कॉल और मैसेज करने से किया मना, 3 आरोपितों ने भाई की कर दी हत्या

jharkhandtimes

Crime In MP
0 0
Read Time:3 Minute, 14 Second

Crime In MP: मध्य प्रदेश के हरदा जिले से एक दिल दहला देने वाला वारदात सामने आया है। यहां तेज धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्स से सख्त सजा दिलाने की मांग की है।

यह मामला रहटगांव के गांव दूधकच्छ की है। जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी विशाल मृतक जीतेंद्र दमाड़े की बहन को बार-बार फोन और मैसेज कर परेशान कर रहा था। जीतेंद्र ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की गई पर वह नहीं माना। इस दौरान इनके बीच कुछ कहासुनी हुई और बात काफी बढ़ गई। फिर आरोपी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर जीतेंद्र को मौत के घाट उतार दिया। मृतक के परिजनों का कहना है कि उन्हें इस घटना का पहले से अंदेशा था। जिसके चलते 2 माह पहले रहटगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

दरअसल, मृतक के परिजनों ने पुलिस से अपील की है कि आरोपियों के घरों को बुलडोजर को चलाकर नष्ट कर देने चाहिए और तीनों आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मृतक की बहन का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले अनिल डोंगरे (23), विशाल डोंगरे (26), संजय डोंगरे (24) और उनके माता-पिता माणिक चंद (55) और रामबाई (50) ने मिलकर उसके भाई हत्या की है।

हालाकिं, मृतक की बहन ने बताया कि विशाल मुझसे शादी करने की जिद कर रहा था। कई बार उसने मेरे साथ छेड़छाड़ भी की. मेरे भाई जीतेंद्र ने उसे कई बार समझाया था। विशाल बार-बार मुझे धमकी देता था कि शादी करेगा को तो मुझसे ही करेगा। कभी रात में 2-3 बजे फोन और मैसेज कर देता था। जिसकी वजह से वह काफी परेशान थी।

वहीं, इस मामले पर थाना प्रभारी मनोज उइके ने बताया कि हत्या के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक आरोपी की बहन से शादी करना चाहता था। जिसे लेकर इनमें पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। आरिपियों से पूछताछ की जा रही है कोर्ट में पेश करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment