Jharkhand News: झारखंड में शिक्षक बनने के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुश खबरी है. अब अभ्यर्थियों का इंतेजार खत्म हो चुका है। दरअसल, राज्य में पारा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके जरिए पूरे राज्य में 50 हजार पारा शिक्षकों की बहाली की जाएगी। बता दें कि यह नियुक्ति जिला स्तर पर की जाएगी। इसके लिए संबंधित पदाधिकारी द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है।
दरअसल, इस नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर राज्य के प्राथमिक शिक्षा निदेशक चंद्रशेखर ने सभी उपायुक्तों (DC)और DSE को पत्र भी लिखा है। जिला स्तर पर पारा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की जाएगी। इस नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने जिलावार आरक्षण रोस्टर तैयार करने का निर्देश दे दिया है।
आपको बता दें की प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने पत्र में कहा है कि- जिलावार पारा शिक्षक सीधी नियुक्ति प्रक्रिया में आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए 10% आरक्षण का प्रावधान करने के लिए 100 बिंदुओं का संशोधित आरक्षण रोस्टर तैयार किया गया है।
वहीं, नियुक्ति प्रक्रिया के लिए जिलावार आरक्षण रोस्टर तैयार कर एक सप्ताह के अंदर अधियाचना जारी कर सकती है।
Average Rating