Rajasthan News: राजस्थान के कोटा के सरकारी अस्पताल से एक मामला सामने आया है. यहां के सबसे बड़े अस्पतालों में शामिल कोटा के MBS में एक चूहा एक महिला मरीज की आंख कुतर गया.
इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में डॉक्टर की टीम मौके पर पहुंची और महिला की ड्रेसिंग की. इस घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने बयान दिया है कि जहां खाने-पीने की चीजें होती हैं, वहां चूहे आ जाते हैं.
जानकारी के मुताबिक जीबीएस सिंड्रोम से पीड़ित रूपमती (30 वर्ष) एमबीएस अस्पताल में करीब 45 दिन से एडमिट हैं. महिला के पति देवेंद्र सिंह ने बताया लकवे का अटैक आने पर उन्होंने पत्नी को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था. वे न्यूरो ICU में भर्ती हैं. गर्दन नहीं हिला सकती हैं. वे करीब 42 दिन से वेंटिलेटर पर थीं और 2 दिन पहले ही उन्हें यहां शिफ्ट किया गया है. आगे दवेंद्र ने बताया कि रात में उनकी पत्नी के चेहरे पर कपड़ा लगा हुआ था. जब वह रोने लगी तो उन्होंने कपड़ा हटाकर देखा. तब उनके चेहरे पर खून नजर आया. देवेंद्र ने कहा कि तुरंत स्टाफ व डॉक्टर को बताया गया. डॉक्टरों ने कहा कि किसी कीड़े ने काटा होगा.
वहीं देवेंद्र ने कहा, ‘मुझे डॉक्टरों की बात पर यकीन नहीं हुआ, क्योंकि मेरी पत्नी की आंख पर घाव बड़ा था. पलक के 2 टुकड़े हो गए थे. ऐसा किसी कीड़े के काटने से तो नहीं होता. हालांकि डॉक्टरों ने रात को ट्रीटमेंट कर दिया था. सुबह फिर से डॉक्टर आए और मेरी पत्नी की आंख चेक की और उसकी ड्रेसिंग की. अब डॉक्टरों का कहना है कि यह घाव चूहे के काटने से हुआ होगा.’
दरअसल अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर समीर टंडन (Dr Sameer Tandon) का कहना है कि हर महीने अस्पताल में पेस्टिसाइड कंट्रोल करवाते हैं. अभी भी चल रहा है. इस घटना की पूरी जांच करवाएंगे. पेस्ट कंट्रोल के बाद भी यह घटना हुई है, इसमें जिम्मेदारी हमारी और हमारे स्टाफ की है. उन्होंने कहा कि स्ट्रोक यूनिट में चूहा कहां से आया, इस बारे में इंचार्ज व ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों से बात कर जांच करवाएंगे. वैसे भी जहां खाना-पीने की चीजें होती हैं, चूहे आ जाते हैं। पेशेंट के अटेंडर भी अपने साथ खाने-पीने का सामान रखते हैं.
Average Rating